6 मई 2025 - 15:04
500 मदरसों पर फिर चलेगा बुलडोज़र, भारत नेपाल सीमा पर मौजूद मदरसे निशाने पर

कहा जा रहा है कि भारत-नेपाल बॉडर पर कुल 792 मदरसे है, जिसमें से 491 बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे हैं।

भाजपा शासन में मस्जिदों अपर मदरसों के खिलाफ जारी मुहीम के नातर्गत अब नेपाल भारत सीमा के क्षेत्रों में स्थित कम से कम 500 मदरसे सरकार के निशाने पर हैं।

भारत-नेपाल की बॉडर पर सोमवार को फिर से एक मदरसे पर ताला लगाया गया है। बताया गया है कि यह मदरसा तकरीबन 40 सालों से एक मैदान पर चलाया जा रहा था। अब तक प्रशासन ने जिले के नौ मदरसों को खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। 

भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसों की जांच के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम की कड़ी में थाना मोतीपुर इलाके के बलई गांव में बने मदरसा जामिया गुलशने रजा हबीबुलु उलुम को सील कर दिया गया है। यह मदरसा 40 सालों से संचालित हो रहा था। 

कहा जा रहा है कि भारत-नेपाल बॉडर पर कुल 792 मदरसे है, जिसमें से 491 बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे हैं।  नानपारा तहसील में 107 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त है, जबकि बहराइच में 106 मदरसे, 105 मदरसे कैसरगंज तहसील इलाके और 71 मदरसे पयागपुर इलाके में है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha